यादव समाज का अभिनव प्रयास — सिलाई प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के लिए मुंबई इंडस्ट्रियल टूर की घोषणा

रायपुर, 23 जुलाई | डिजिटल भिलाई न्यूज
सिलाई प्रशिक्षण अब केवल सीखने तक सीमित नहीं
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक संघ एवं उपसमिति एकादश उत्थान यादव कल्याण, रायपुर द्वारा रायपुर में आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम अब केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहा — यह एक रोजगार और अनुभव आधारित आत्मनिर्भरता अभियान बन चुका है।
ऐतिहासिक फैसला — मुंबई इंडस्ट्रियल टूर की घोषणा
संघ ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि उन्हें जल्द ही मुंबई के रेडिमेड गारमेंट उद्योग में इंडस्ट्रियल टूर कराया जाएगा। इस टूर का उद्देश्य महिलाओं को वस्त्र निर्माण की औद्योगिक प्रक्रिया से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना, उत्पादन प्रणाली को समझाना और उन्हें व्यावसायिक दृष्टिकोण से प्रशिक्षित करना है।
उत्पादन से मार्केटिंग तक सीखने का मौका
इस इंडस्ट्रियल टूर के माध्यम से महिलाएं रेडिमेड परिधान निर्माण, डिज़ाइनिंग, कटिंग, स्टिचिंग, फिनिशिंग और मार्केटिंग जैसी प्रक्रियाओं को स्थल पर जाकर प्रत्यक्ष अनुभव करेंगी। इससे वे न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनेंगी, बल्कि उनके भीतर स्वरोजगार और उद्यमिता की सोच भी विकसित होगी।
प्रशिक्षण अवधि बढ़ाई गई
यह टूर उसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तार है जो 17 से 22 जुलाई 2025 के मध्य झेरिया यादव समाज भवन, महादेव घाट, रायपुर में आयोजित किया गया था। प्रतिभागियों की भारी भागीदारी और उत्साह को देखते हुए प्रशिक्षण की अवधि 27 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है।
रोजगार का सीधा अवसर — कपड़े घर से सिलने की सुविधा
यादव संघ द्वारा एक प्रतिष्ठित टेक्सटाइल कंपनी से करार भी किया गया है, जिसके तहत प्रशिक्षित महिलाओं को घर पर ही कपड़े सिलने का कार्य दिया जाएगा और तैयार परिधान पर घर बैठे भुगतान किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष स्वयं देंगे प्रोत्साहन
इस पहल को और सशक्त बनाने के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनिक यादव स्वयं 27 जुलाई को प्रशिक्षण स्थल पर आकर महिलाओं को आशीर्वचन देने और प्रोत्साहित करने हेतु पधारेंगे।
डिजिटल भिलाई न्यूज ऐसे ही समाज-सुधार की खबरों को आप तक पहुँचाता रहेगा।
जुड़े रहिए हमारे साथ और साझा कीजिए इस पहल को, ताकि समाज की हर बेटी बन सके आत्मनिर्भर और सशक्त।
Report by : digitalbhilai.online News desk
Contact us in WhatsApp:- +91 7224028089