लगातार तीसरे साल राष्ट्रीय मंच पर गूंजा BRM की “टीम सारथी” का परचम!🏆

💡 टीम सारथी का सफर बना मिसाल
भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल (BRM) की क्वालिटी सर्कल टीम “सारथी” ने National Convention on Quality Concepts (NCQC) 2024 में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस वर्ष दिसंबर में ग्वालियर स्थित ABV-IIITM में आयोजित हुए इस राष्ट्रीय स्तर के कॉम्पिटिशन में, BSP से भेजी गई 36 टीमों में से टीम सारथी ने लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया।
NCQC 2024 में BSP की ओर से कुल 36 टीमें भाग लेने गई थीं। जिनमें:
- 🥇 टीम सारथी – प्रथम स्थान
- 🥈 टीम नवोदय – द्वितीय स्थान
- 🏅 19 टीमों को “Par Excellence” अवॉर्ड
- 🎖️ 17 टीमों को “Excellence” अवॉर्ड
📣 “शानदार… अविश्वसनीय… प्रेरणादायक!” – BAR & ROD MILL CGM श्री योगेश शास्त्री
BRM के महाप्रबंधक श्री योगेश शास्त्री जी ने टीम सारथी को बधाई देते हुए कहा:
“लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय मंच पर पहला स्थान हासिल करना मामूली बात नहीं है। टीम सारथी ने BRM को गर्वित किया है और यह दर्शाता है कि हमारा विभाग कितनी क्षमता रखता है। यह सफलता टीम के प्रत्येक सदस्य की निष्ठा और कड़ी मेहनत का परिणाम है।”
शास्त्री जी ने इस जीत को सारथी टीम की फौलादी क्षमता, अनुशासन और सेवा भावना का प्रमाण बताया।
👨🏫 टीम के स्तंभ: मेंबर्स से लीडर तक
टीम सारथी के हर सदस्य ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई:
- फैसिलिटेटर: श्री अनिल कुमार द्विवेदी
- टीम लीडर: दीपेश कुमार चुघ
- डिप्टी लीडर: धनराज साहू
- सदस्यगण: शुभम शिंदे, कुंते लाल, यशवंत कुमार
इन सभी ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में समर्पण के साथ QC कॉन्सेप्ट पर काम करते हुए यह सफलता अर्जित की है। टीम के लीडर श्री दीपेश कुमार चुघ ने इस सफलता का श्रेय अपने फैसिलिटेटर श्री अनिल कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा:
“अनिल सर की मार्गदर्शन में हमारी टीम को हमेशा सकारात्मक दिशा मिली। साथ ही इस सफर में हमें BRM के वरिष्ठ अधिकारियों श्री एस.एन. त्रिपाठी सर, श्री समीर पांडे सर, श्री मोहंती सर और शिव सर का निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ, जिनके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। सबसे बड़ी बात, हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और आपसी समर्पण ने इस उपलब्धि को संभव बनाया।”
🤝 पूरी BRM टीम ने दी बधाई
टीम सारथी की इस अद्वितीय उपलब्धि पर पूरे BRM परिवार ने बधाई प्रेषित की और उम्मीद जताई कि यह टीम आने वाले वर्षों में भी नए मानक स्थापित करती रहेगी।
🌍 इंटरनेशनल उपलब्धि भी इनके नाम
टीम सारथी की यह पहली राष्ट्रीय जीत नहीं है। वर्ष 2023 में भी इसी टीम ने चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन में “गोल्ड अवॉर्ड” जीतकर भारत और BSP का नाम रोशन किया था।
✍️ रिपोर्ट: डिजिटल भिलाई न्यूज़ डेस्क 📌 Steel City की हर खबर, अब आपके screen पर…
🌐 www.digitalbhilai.online