SAIL REFRACTORY UNIT भिलाई को मिला राजभाषा अग्रगण्य पुरस्कार, हिंदी में ठप्पा लगाने की अनूठी पहल रही खास

– DIGITAL BHILAI NEWS –
– 05 – सितम्बर – 2025 – SAIL REFRACTORY UNIT (SRU) की खबर
- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की 61वीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह 27 अगस्त 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के अतिथि गृह भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में संपन्न हुआ।
- इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा, उप निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल उपस्थित रहे।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चित्त रंजन महापात्र, निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष नराकास, भिलाई-दुर्ग ने की।
ये खबर भी पढ़ें – SAIL पेंशन: SESBF को NPS में ट्रांसफर करने मुद्दे पर BSP WORKER’S यूनियन और प्रबंधन आमने-सामने, ED HR ने ली राय”
समारोह में विशेष उपस्थिति
🙏🏻श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)
🙏🏻श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (सं.प्र. व जनसंपर्क)
🙏🏻श्री राजीव कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशा. व जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा), सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति
🙏🏻श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी, उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशा. एवं राजभाषा)
👉साथ ही दुर्ग-भिलाई के विभिन्न संस्थानों के प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें – भिलाई में ‘राम रसोई’ का शुभारंभ : श्रमिकों और जरूरतमंदों के लिए 20 रुपए में पौष्टिक भोजन
SRU भिलाई को मिला “राजभाषा अग्रगण्य पुरस्कार” 🥇
👉समारोह में सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट (SRU), भिलाई को वर्ष 2024-25 के लिए “राजभाषा अग्रगण्य पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र” से सम्मानित किया गया।
👉इस सम्मान का प्रमुख कारण SRU द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए की गई अनूठी पहलें रहीं। मंच संचालन के दौरान श्री मानिकपुरी ने विशेष रूप से बताया—
“सभी उच्च ताप रोधी ईंटों पर हिंदी में ही ठप्पा (मार्किंग) लगाया जाता है। संयंत्र परिसर के सभी सूचना बोर्ड और निर्देश-पट हिंदी में ही प्रदर्शित किए गए हैं।” 👌🏻
👉यह जानकारी सुनकर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह ने SRU टीम की सराहना की।
सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट (SRU), भिलाई स्टील प्लांट (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जो उच्च तापमान सहने वाली रिफ्रेक्ट्री ईंटों और सामग्रियों का निर्माण करती है। ये ईंटें इस्पात संयंत्रों के फर्नेस और विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में व्यापक रूप से उपयोग की जाती हैं। हिंदी को कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए SRU भिलाई निरंतर पहल करता रहा है, जिससे यह इकाई न सिर्फ उत्पादन में बल्कि राजभाषा प्रचार-प्रसार में भी अग्रणी बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें – सेक्टर‑7 भिलाई में बनेगा ‘चार धाम’: दुर्गा पूजा 2025 का सबसे भव्य आकर्षण, 150 कलाकार कर रहे तैयारी – जानिए इस बार क्या होगा खास”
हिंदी प्रोत्साहन में लगातार प्रयास👏
👉कार्यक्रम में बताया गया कि इकाई प्रमुख श्री विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में SRU भिलाई समय-समय पर विभिन्न नवाचारों के माध्यम से हिंदी को बढ़ावा दे रहा है।
👉पुरस्कार ग्रहण करते समय महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) तथा उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं विद्युत) ने SRU टीम की ओर से मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई।
ये खबर भी पढ़ें – भिलाई स्टील प्लांट: बीआरएम फर्नेस की एयर पाइप लाइन में लीकेज, कैपिटल रिपेयर समय से पहले हुआ शुरू
मुख्य अतिथि की प्रशंसा
पुरस्कार वितरण के दौरान श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा ने SRU भिलाई की उपलब्धियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि—
“एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के तौर पर SRU भिलाई ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने का सराहनीय कार्य किया है। इस तरह की पहलें अन्य इकाइयों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेंगी।”
ये खबर भी पढ़ें – SAIL REFRACTORY UNIT के श्रमिकों की समस्याओं का हुआ समाधान, यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता हुए सम्मानित
निष्कर्ष
इस समारोह ने न केवल हिंदी भाषा की प्रगामी भूमिका को मजबूती दी, बल्कि यह भी साबित किया कि SRU भिलाई जैसे सार्वजनिक उपक्रम भारतीय भाषाओं की गरिमा बढ़ाने और उन्हें कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाने में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
अगली खबर पढ़े 👉 सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट ने रचा नया कीर्तिमान – 116 हीट के साथ भिलाई स्टील प्लांट में रिकॉर्ड
ये खबर भी पढ़ें – Next-Gen GST Reform 2025: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, महंगाई पर सीधा वार
✍🏻REPORT : DIGITAL BHILAI NEWS
2 thoughts on “SAIL REFRACTORY UNIT भिलाई को मिला राजभाषा अग्रगण्य पुरस्कार, हिंदी में ठप्पा लगाने की अनूठी पहल रही खास”