“SAIL Refractory Unit” में आयोजित Inspiring राजभाषा प्रतियोगिता – प्रतिभागियों ने दिखाया “ज्ञान और उत्साह”

Digital Bhilai News – भिलाई
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में Sail Refractory Unit (SRU), भिलाई में इस माह भी राजभाषा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हिंदी के प्रति अपनी प्रतिभा व रुचि प्रदर्शित की।
प्रतिभागियों को परखे गए विविध प्रश्नों से ✍🏻
इस प्रतियोगिता में वैकल्पिक प्रश्न, समानार्थी/पर्यायवाची शब्द, तथा हिंदी साहित्यकारों के चित्र पहचानने जैसे रोचक सवाल पूछे गए। कई प्रतिभागी साहित्यकारों के चित्र पहचानने में उलझे, लेकिन उन्होंने पूरे उत्साह के साथ जवाब देने का प्रयास किया। अलग-अलग तरह के प्रश्नों ने प्रतियोगिता को न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि मनोरंजक भी बना दिया।
ये भी पढ़ें – “कोल यूनियनें बोनस बढ़वाएँ, SAIL नेता हस्ताक्षर की नौटंकी दिखाएँ”
पुरस्कार और उत्साहवर्धन 🏅
प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित 👏🏻 किए गए। इसके बाद सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिसने कार्यक्रम का माहौल और भी सौहार्दपूर्ण बना दिया।
आयोजन में नेतृत्व और मार्गदर्शन🙏🏻
यह आयोजन इकाई प्रमुख श्री विशाल शुक्ल के अनुमोदन तथा महाप्रबंधक श्री संदीप श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (मा.संसा.) श्री होमन कुमार साहू और राजभाषा अधिकारी श्री मधुसूधन राव के मार्गदर्शन में हुआ। प्रतियोगिता का संचालन राजभाषा विभाग के “अमितेष पुरोहित” ने कुशलतापूर्वक किया।
पढ़ें ये खास विश्लेषण – SAIL मॉडर्नाइजेशन: सुनहरे सपने या महंगे धोखे की वापसी?
राजभाषा के प्रति समर्पण🙏🏻
SAIL REFRACTORY UNIT भिलाई में हर माह की तरह इस बार भी राजभाषा प्रतियोगिता ने कर्मचारियों को हिंदी में अभिव्यक्ति और ज्ञानवर्धन का मंच प्रदान किया। यह आयोजन न केवल कर्मचारियों की भाषाई दक्षता को बढ़ावा देता है, बल्कि कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के सहज प्रयोग की दिशा में भी एक सशक्त कदम है।
📌 राजभाषा प्रतियोगिताओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य 👇🏻
उद्देश्य – हिंदी को सरकारी कामकाज में प्रोत्साहित करना और कर्मचारियों में भाषा कौशल विकसित करना।
आयोजन समय – प्रायः हर साल हिंदी पखवाड़ा (1–15 सितम्बर) या हिंदी माह के अवसर पर।
मुख्य प्रतियोगिताएँ – हिंदी निबंध लेखन, नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता, काव्य पाठ / कविता लेखन, वाद-विवाद एवं भाषण, हिंदी प्रश्नोत्तरी/क्विज, अनुवाद प्रतियोगिता।
लाभ –
- हिंदी लेखन व बोलचाल क्षमता का विकास।
- कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के सहज उपयोग को बढ़ावा।
- प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का संचार।
जाने पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले JLN के डॉ. उदय कुमार की मोटिवेशनल अचीवमेंट 👉🏻 छत्तीसगढ़ का गौरव: “डॉ. उदय कुमार” की Golden Achievement “Spice Route Magazine” में
बहुत कम लोग जानते हैं कि राजभाषा प्रतियोगिताएँ केवल औपचारिक आयोजन नहीं होतीं, बल्कि ये गृह मंत्रालय, भारत सरकार की राजभाषा नीति का हिस्सा हैं। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को न केवल विभागीय स्तर पर सम्मान मिलता है, बल्कि कई बार उनका चयन क्षेत्रीय और अखिल भारतीय स्तर की राजभाषा प्रतियोगिताओं में भी किया जाता है। इस तरह ये आयोजन हिंदी के प्रचार‑प्रसार को एक रचनात्मक आंदोलन का रूप देते हैं।
अगली महत्वपूर्ण खबर पढ़े – E-0 Exam Eligibility पर DEFI का Masterstroke – SAIL के हजारों इंजीनियर्स के Career का Future दांव पर!
✍🏻 रिपोर्ट : Digital Bhilai News
Steel City की हर खबर- अब आपके स्क्रीन पर
अपनी खबर या एडवरटाइजमेंट के लिए हमे वॉट्सएप पर संपर्क करें 👉🏻 +91 7224028089
2 thoughts on ““SAIL Refractory Unit” में आयोजित Inspiring राजभाषा प्रतियोगिता – प्रतिभागियों ने दिखाया “ज्ञान और उत्साह””