E-0 Exam Eligibility पर DEFI का Masterstroke – SAIL के हजारों इंजीनियर्स के Career का Future दांव पर!

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। Digital Bhilai News
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के डिप्लोमा इंजीनियरों की कॅरियर ग्रोथ और प्रोन्नति प्रक्रिया को लेकर राजधानी दिल्ली में हलचल तेज हो गई है।
- डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात (DEFI) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सेल के कॉरपोरेट कार्यालय पहुंचा,
- जहां अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) बी.एस. पोपली और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरी मोहन झा से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बात की
ये भी पढ़ें – Whistleblower Victory: Rajeev Bhatia की कहानी, SAIL CMO घोटाला और आखिरकार CBI FIR
✅डिप्लोमा इंजीनियरों को S-6 से परीक्षा पात्रता की मांग 😃👌🏻
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कहा कि डिप्लोमा होल्डर्स को जैसे ही S-6 ग्रेड प्राप्त हो, उन्हें ई-0 परीक्षा देने की पात्रता मिलनी चाहिए।
इसके साथ ही –
- बी.टेक धारकों को S-5 ग्रेड पर ही यह पात्रता मिले।
- आईटीआई होल्डर्स को S-6 के बाद 5 वर्ष का अनुभव पूरा करने पर परीक्षा का मौका दिया जाए।
- अनुभव की गिनती जॉइनिंग डेट से की जाए, न कि ग्रेड बदलने के आधार पर।
ये भी पढ़ें – SEFI Demands Action on 3rd-Party Housing in BSP Township
👏🏻शिक्षा प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की भी मांग 😀
DEFI नेताओं ने एक और अहम मुद्दा उठाया – सेवा के दौरान बी.टेक कर रहे कर्मचारियों को मिलने वाला एजुकेशन इंसेंटिव।
वर्तमान में यह राशि ₹10,000 है, जिसे बढ़ाकर ₹50,000 करने की मांग की गई।
🥲16 साल इंतजार – डिप्लोमा इंजीनियरों का संघर्ष
ये भी पढ़ें – Inspiring Story: भिलाई स्टील प्लांट की अधिकारी Ms. Glamika Patel बनीं भारत की पहली ट्रांसजेंडर मेमोरी ट्रेनर
प्रतिनिधिमंडल ने तर्क दिया कि जब भर्ती S-6 ग्रेड से होती थी, तब डिप्लोमा इंजीनियर 13 साल की सेवा के बाद परीक्षा में बैठ सकते थे।
लेकिन अब भर्ती S-3 ग्रेड से शुरू होने के कारण यह अवधि बढ़कर 16 वर्ष हो गई है।
नेताओं का कहना है कि यह स्थिति अनुचित है, क्योंकि आज भी कई विभागों में डिप्लोमा इंजीनियर्स शिफ्ट इंचार्ज जैसी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, लेकिन प्रोन्नति की राह बेहद लंबी और कठिन है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे सभी संयंत्रों के प्रतिनिधि 💪🏻
ये भी पढ़ें – 18 Months Without NJCS Meeting: Over 40 Issues of SAIL Employees Still Pending, Case Reaches Court
दिल्ली पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल में सेल के लगभग सभी प्रमुख संयंत्रों से डिप्लोमा इंजीनियर नेता शामिल रहे –
बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) से संदीप कुमार
डीएसपी (दुर्गापुर स्टील प्लांट) से नंद किशोर घोष वैराग्य और गौरव शर्मा
बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) से राजेश शर्मा और तारकेश्वर
आरएसपी (राउरकेला स्टील प्लांट) से तन्मय समल
आईएसपी (इस्को स्टील प्लांट) से गौतम नंदी, लव कुमार मन्ना और मीर मुशर्रफ
निष्कर्ष✅
SAIL में डिप्लोमा इंजीनियरों का योगदान किसी से छिपा नहीं है। प्रबंधन से हुई इस बैठक में रखी गई मांगें यदि लागू होती हैं, तो हजारों इंजीनियरों के करियर ग्रोथ का रास्ता आसान हो सकता है। अब निगाहें इस बात पर हैं कि सेल प्रबंधन उनकी आवाज को कितना महत्व देता है।
जाने क्या होता है क्वालिटी सर्किल – BSP में ‘QC 2025’ का आगाज – In-Plant प्रतियोगिता में 74 टीमों की भागीदारी
रिपोर्ट : डिजिटल भिलाई न्यूज
स्टील सिटी की हर खबर अब आपके स्क्रीन पर
अपनी न्यूज छपवाने के लिए हमे इस वॉट्सएप में फ्री ऑफ कॉस्ट भेजे +91 7224028089
One thought on “E-0 Exam Eligibility पर DEFI का Masterstroke – SAIL के हजारों इंजीनियर्स के Career का Future दांव पर!”