आज से पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, भिलाई में बदले ट्रैफिक रूट और तय पार्किंग स्थल

पं. प्रदीप मिश्रा

भिलाई। जयंती स्टेडियम में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक आचार्य पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए रूट डायवर्जन, पार्किंग स्थल और आवागमन नियम निर्धारित किए गए हैं।

🚦 रूट डायवर्जन और प्रवेश नियम

  1. उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फारेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  2. जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कथा स्थल तक सभी प्रकार के वाहनों व पैदल श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  3. वीआईपी व पासधारी वाहनों का प्रवेश बेरोज़गार तिराहा से होगा। इन वाहनों की पार्किंग शहीद पार्क के सामने निर्धारित स्थल पर होगी।
  4. रायपुर, चरोदा व भिलाई 3 की ओर आने वाले वाहन टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अंडरब्रिज, मुर्गा चौक होते हुए भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 अथवा सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पैदल पहुंचेंगे।

🅿️ पार्किंग स्थल

बेमेतरा, धमधा व दुर्ग की दिशा से आने वाले वाहन धमधा, धमधा नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क, वाईशेप ब्रिज, सेक्टर-नौ चौक होते हुए सेक्टर-सात स्कूल ग्राउंड या सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।

राजनांदगांव व बालोद की ओर से आने वाले श्रद्धालु पुलगांव चौक, जेल तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकर हेलीपैड ग्राउंड या फुटबाल ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पहुंच सकते हैं।

भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी।

🕉️ कथा स्थल और विस्तार

इस बार कथा स्थल पर पाँच विशाल डोम (पंडाल) बनाए जा रहे हैं, जिनमें लाखों श्रद्धालुओं को सहज रूप से बैठने-विहारने की व्यवस्था की गई है। ये डोम जलरोधक और गर्मी से राहत देने वाले हैं। आयोजकों के अनुसार यह भिलाई में तीसरी बार पं. मिश्रा की शिव कथा है, जिसे छत्तीसगढ़ में एक प्रमुख वार्षिक धार्मिक उत्सव माना जाता है।

👥 प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था

शहर के एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा, महापौर नीरज पाल, निगम अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। व्यवस्थापकों ने श्रद्धालुओं की समुचित व्याकुलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया।

🌟 पं. प्रदीप मिश्रा – परिचय और लोकप्रियता

पं. प्रदीप मिश्रा का जन्म 16 जून 1977, सीहोर, मध्य प्रदेश में हुआ था। वे कुल 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिव पुराण, श्रीमद् भागवत आदि कथाओं का प्रवचन दे चुके हैं। कुबेरेश्वर धाम (सीहोर) में प्रमुख पुजारी और विट्थलेश सेवा समिति के संस्थापक भी हैं। उनका यूट्यूब चैनल 23 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या 13 लाख से ऊपर है।

भारत भर के कई शहरों—जयपुर, सूरत, कोरबा—में उनका शिव महापुराण कथा का आयोजन हो चुका है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। उदाहरण स्वरूप:

जयपुर (1–7 मई 2025) में विद्याधर नगर स्टेडियम में हुआ आयोजन, जिसमें 30 अप्रैल को 21 हजार महिलाओं की कलश यात्रा भी निकाली गई।

सूरत (16–22 जनवरी 2025) में सूरत‑पलसाना मार्ग स्थित कथा स्थल में प्रतिदिन 10 लाख से अधिक भक्त्जनों की अपेक्षा की गई थी। आयोजन स्थल पर 160 बीघा पार्किंग व्यवस्था और जर्मन पंडाल किए गए थे।

इससे स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में उनकी कथा आयोजन क्षमता और निष्ठापूर्ण व्यवस्थाओं के चलते उनका प्रभाव बढ़ रहा है।

📌 प्रशासन की अपील और श्रद्धालुओं हेतु निर्देश

नियत रूट और पार्किंग प्लान का सख्ती से पालन करें।

कथा स्थल तक पैदल आने की बजाय निर्धारित पार्किंग से प्रबंधन द्वारा गाइड की जा रही बस या वाहन का उपयोग करें।

किसी भी असुविधा से बचने के लिए आयोजकों और पुलिस की निर्देशित व्यवस्थाओं के सहयोगी बने रहें।

 

📍 रिपोर्ट : डिजिटल भिलाई न्यूज़

“स्टील सिटी की हर खबर अब आपके स्क्रीन पर”

To send your news write us in WhatsApp no. +91 7224028089

 

One thought on “आज से पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, भिलाई में बदले ट्रैफिक रूट और तय पार्किंग स्थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *