
BSP रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम रिन्युअल शुरू — 10 अगस्त अंतिम तिथि..जानिए कितना शुल्क भुगतान करना होगा ?
भिलाई | 13 जुलाई 2025 सेल (SAIL) मेडिक्लेम योजना (2025–26) के अंतर्गत भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम रिन्युअल प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। सभी रिटायर्ड सदस्य अब https://sailenrollment.mdindia.com पोर्टल के माध्यम से SBI-ePay के जरिए भुगतान कर सकेंगे।…