भिलाई इस्पात संयत्र: राजभाषा हिंदी पखवाड़ा 2025 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर तक

HINDI PAKHWADA 2025

– DIGITAL BHILAI NEWS – 

12 – सितम्बर – 2025 – (राजभाषा हिंदी पखवाड़ा 2025)


  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट में राजभाषा पखवाड़ा (Hindi Pakhwada) 2025 का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2025 तक आयोजित।
  • इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। आयोजकों ने इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • प्रतिभागियों के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन bsprajbhasha@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से किया जाएगा।

राजभाषा पखवाड़ा (Hindi Pakhwada) क्या है?

राजभाषा पखवाड़ा हर वर्ष सितंबर माह में भारत सरकार के मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यों और संस्थागत गतिविधियों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना है। इस पखवाड़े में निबंध लेखन, कविता लेखन, भाषण और क्विज़ जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। यह कार्यक्रम संस्थानों की हिंदी समितियों के माध्यम से संचालित होता है और 14 सितंबर हिंदी दिवस के आसपास मनाया जाता है।

Advertisement
Utopia Cakes Bhilai Buy 1 Get 1 Free Offer - Cakes starting Rs 350
  • राजभाषा हिंदी के प्रयोग को कार्यस्थल पर प्रोत्साहित करना,

  • कर्मचारियों व समाज में भाषाई-सांस्कृतिक एकता लाना,

    Join WhatsApp
    Breaking news, Steel Plant Updates और लोकल खबरें सीधे WhatsApp पर
  • और युवा पीढ़ी को साहित्य, क्विज़, निबंध व अन्य विधाओं से जोड़ना।


ये खबर भी पढ़े :- SAIL बोनस विवाद: कर्मचारियों की मांग — “Production Related Pay लागू करो”


राजभाषा पखवाड़ा 2025 का शेड्यूल

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन को सतत गतिमान करने के उद्देश्य से दिनांक 18 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2025 तक कार्यालयीन कार्य-दिवसों में संयंत्र एवं खदान के कार्मिकों (कार्यपालक एवं गैर-कार्यपालक) हेतु निम्नांकित प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी :–

इस वर्ष का शेड्यूल इस प्रकार है:

क्रम दिनांक कार्यक्रम/प्रतियोगिता स्थान/माध्यम समय
1 18.09.2025 राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ (संयंत्र एवं खदान हेतु) माननीय कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सभागार 11:30 बजे पूर्वाह्न
2 19.09.2025 ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता नराकस वेबसाइट www.narakasbhilai.in 01:00 से 01:20 बजे अपराह्न
3 20.09.2025 तात्कालिक निबंध लेखन प्रतियोगिता राजभाषा विभागीय वेबसाइट 01:00 से 03:00 बजे अपराह्न
4 22.09.2025 तात्कालिक काव्य लेखन प्रतियोगिता राजभाषा विभागीय वेबसाइट 01:00 से 03:00 बजे अपराह्न
5 23.09.2025 तात्कालिक ‘चित्र देखें-कहानी लिखें’ प्रतियोगिता राजभाषा विभागीय वेबसाइट 01:00 से 03:00 बजे अपराह्न
6 24.09.2025 तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता
प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि: 22.09.2025
संयंत्र स्तरीय (इस्पात भवन द्वितीय तल सभागार)
खदान स्तरीय (एम.बी.टी. सेंटर, राजनांदगांव)
02:00 से 04:00 बजे अपराह्न


रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • प्रविष्टियाँ भेजें: bsprajbhasha@gmail.com
  • खदान क्षेत्र अधिकारी: vsinha@sail.in, niteshchhatri@sail.in
  • ऑनलाइन भागीदारी: narakasbhilai.in

ये खबर भी पढ़े :- सेक्टर‑7 भिलाई में बनेगा ‘चार धाम’: दुर्गा पूजा 2025 का सबसे भव्य आकर्षण, 150 कलाकार कर रहे तैयारी – जानिए इस बार क्या होगा खास”



नियम व शर्तें (Terms & Conditions)

  1. निर्धारित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए संयंत्र एवं खदान के इच्छुक कार्मिक (कार्यपालक एवं गैर-कार्यपालक) निर्धारित तिथि एवं समय सीमा में भाग ले सकते हैं।

  2. तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता को छोड़कर प्रत्येक प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रविष्टियाँ bsprajbhasha@gmail.com पर भेजनी होंगी।

  3. तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी संलग्न प्रविष्टि-प्रपत्र भरकर विभाग/अनुभाग प्रमुख से अनुमोदन करवाकर 22.09.2025 तक ईमेल करें।

  4. खदान क्षेत्र के अधिकारी अपनी प्रविष्टियाँ vsinha@sail.in या niteshchhatri@sail.in पर भेजें।

  5. खदान क्षेत्र के प्रतिभागियों को ऑनलाइन क्विज़ में भाग लेते समय अपना खदान का नाम अवश्य दर्ज करना होगा।

  6. निबंध, काव्य और “चित्र देखें-कहानी लिखें” प्रविष्टियाँ यूनिकोड में टाइप करके या हाथ से लिखकर उसकी फोटो अटैच कर ईमेल द्वारा भेज सकते हैं।

  7. क्विज़ प्रतियोगिता हेतु narakasbhilai.in वेबसाइट पर जाकर भाग लेना होगा। आवश्यकता पड़ने पर विभागीय हिंदी अधिकारी से सहायता ली जा सकती है।

  8. क्विज़ प्रतियोगिता में इच्छुक कार्मिक मोबाइल से भी भाग ले सकते हैं।

  9. केवल निर्धारित समय सीमा में प्राप्त प्रविष्टियाँ ही मान्य होंगी।

  10. प्रत्येक प्रतियोगिता में चार पुरस्कार दिए जाएँगे — प्रथम, द्वितीय, तृतीय और एक सांत्वना पुरस्कार।

  11. खदान क्षेत्र की प्रतियोगिताओं का आयोजन हिंदी सम्पर्क अधिकारी, राजहरा खदान द्वारा किया जाएगा।

👉 संयंत्र एवं खदान के समस्त कार्मिकों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लें।

HINDI PAKHWADA



अगली खबर पढ़े – राजभाषा विशिष्ट सेवा सम्मान 2024-25: नगर सेवा विभाग के यशवंत साहू हुए सम्मानित, भिलाई का बढ़ाया गौरव


रिपोर्ट : DIGITAL BHILAI NEWS  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *