लाभांश और ब्याज वितरण 2025 – “BSP Co-Operative Society Sector-04” ने घोषित की पूरी लिस्ट, देखें आपका नंबर कब है!

डिजिटल भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र

  • बी.एस.पी. एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4 भिलाई ने वर्ष 2025 के लिए लाभांश एवं ब्याज वितरण का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • सोसायटी ने सदस्यों को निर्धारित तारीख और सदस्यता क्रमांक के अनुसार लाभांश और ब्याज वितरित करने की जानकारी साझा की है।

🤔कब और कैसे मिलेगा लाभांश एवं ब्याज

पढ़ें BSP BRM अधिकारी की इंस्पायरिंग स्टोरी 

  • लाभांश एवं ब्याज का वितरण प्रतिदिन शाम 3:30 बजे से 6:30 बजे तक किया जाएगा।
  • निर्धारित तिथियों पर संबंधित सदस्यता क्रमांक रेंज के अंतर्गत आने वाले सदस्यों को ही भुगतान मिलेगा।
  • तारीख में छूटे सदस्य को सिर्फ सोमवार के दिन सोसायटी कार्यालय समय में ही भुगतान दिया जाएगा।
  • जो सदस्य निर्धारित तिथि में लाभांश और ब्याज नहीं ले पाए वे इसे नवंबर 2025 से फरवरी 2026 तक माह के आखिरी सप्ताह 25 से 31 तारिक तक किसी भी कार्यदिवस पर प्राप्त कर सकते हैं।

जाने पंडित प्रदीप मिश्रा जी के बारे में आज से पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, भिलाई में बदले ट्रैफिक रूट और तय पार्किंग स्थल

Bsp Sector 4 society

😯महत्वपूर्ण निर्देश

  • सदस्यों को भुगतान प्राप्त करने के लिए अपना सदस्यता पासबुक एवं बी.एस.पी. गेट पास अनिवार्य रूप से लाना होगा।
  • शासकीय अवकाश के दिन का वितरण नहीं होगा।

Sail का Q1 प्रॉफिट देखे SAIL का जबरदस्त प्रदर्शन: FY26 की पहली तिमाही में 273% मुनाफे की छलांग, ऑपरेशनल एफिशिएंसी ने दिखाई ताकत

🙏🏻सोसायटी प्रबंधन समिति

इस निर्णय को सोसायटी की कार्यकारी समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया गया। समिति में अध्यक्ष श्री पूरन लाल देवांगन, उपाध्यक्ष श्री अशोक राठौर एवं सुश्री असमा परवीन, संचालक सदस्य श्रीमती नितिशा साहू, श्री पुरुषोत्तम सिंह कंवर, श्री वेद प्रकाश सूर्यवंशी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।

Bsp Sector 4 society

✅निष्कर्ष

इस बार का लाभांश एवं ब्याज वितरण शेड्यूल सोसायटी के हजारों सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण है। तय तिथियों और समय पर अपनी सदस्यता क्रमांक के अनुसार उपस्थित होकर ही सदस्य इस लाभ का फायदा उठा पाएंगे।

 

ब्रेकिंग न्यूज – Whistleblower Victory: Rajeev Bhatia की कहानी, SAIL CMO घोटाला और आखिरकार CBI FIR

 

One thought on “लाभांश और ब्याज वितरण 2025 – “BSP Co-Operative Society Sector-04” ने घोषित की पूरी लिस्ट, देखें आपका नंबर कब है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *