OA Election 2025: श्री एन.के. बंछोर की पांचवीं ऐतिहासिक जीत, अंकुर-सौभाग्य संग नई टीम ने रचा इतिहास, BSP वर्कर्स यूनियन बोली – आपके नेतृत्व से होगा सभी का भला

– DIGITAL BHILAI NEWS –
– 20 – सितम्बर – 2025 – (BSP OA ELECTION RESULTS)
- भिलाई स्टील प्लांट ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP OA) के चुनाव 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है।
- इस चुनाव ने एक बार फिर इतिहास रचा है। वरिष्ठ अधिकारी श्री एन.के. बंछोर लगातार पाँचवीं बार अध्यक्ष चुने गए हैं।
- यह उपलब्धि न केवल उनके नेतृत्व पर सदस्यों के गहरे विश्वास को दर्शाती है, बल्कि ऑफिसर्स एसोसिएशन के और अधिक सुनहरे भविष्य को भी तय करेगी।
- महासचिव पद पर अंकुर मिश्र और कोषाध्यक्ष पद पर सौभाग्य रंजन साहू विजयी रहे।
- BSP OA के प्रगति भवन में जीत के बाद का माहौल बेहद उत्साहजनक रहा, जहाँ तीनों पदाधिकारी एक साथ नजर आए और संगठन की एकजुटता का संदेश दिया।
- इस मौके पर BSP Workers’ Union बंछोर साहब से मिल कर उनको बधाई दी।
- आइये जानते है इलेक्शन के परिणाम क्या रहे ? और BWU अध्यक्ष ने क्या खास कहा?
अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का वोट डिटेल
इस बार कुल 2123 वोट डाले गए। नतीजे इस प्रकार रहे:
-
अध्यक्ष पद
-
श्री एन.के. बंछोर → 1570 वोट
-
श्री मुकेश कुलमी → 547 वोट
-
इनवैलिड → 6
-
-
महासचिव पद
-
श्री अंकुर मिश्र → 808 वोट
-
श्री तुषार सिंह → 658 वोट
-
श्री सुधीर रामटेके → 601 वोट
-
श्री अजय चौरसिया → 36 वोट
-
श्री विजय सैनी → 16 वोट
-
इनवैलिड → 4
-
-
कोषाध्यक्ष पद
-
श्री सौभाग्य रंजन साहू → 1183 वोट
-
श्री अभिषेक कोचर → 935 वोट
-
इनवैलिड → 5
-
यह साफ दर्शाता है कि अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर निर्णायक बढ़त रही, जबकि महासचिव पद पर मुकाबला काफी कड़ा रहा।
BSP Workers’ Union ने दी बधाई
इस जीत पर BSP Workers’ Union ने श्री एन.के. बंछोर को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। यूनियन अध्यक्ष श्री उज्ज्वल दत्ता ने कहा –
“श्री एन.के. बंछोर के पुनः अध्यक्ष बनने से न केवल ऑफिसर्स एसोसिएशन, बल्कि पूरे सेल परिवार को लाभ होगा। उनके अनुभव और नेतृत्व से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान और भी प्रभावी होगा।”
श्री बंछोर का यह पाँचवाँ कार्यकाल इस बात का प्रतीक है कि वे संगठन की नब्ज़ को गहराई से समझते हैं और सदस्यों के भरोसे पर लगातार खरे उतरते रहे हैं। BSP परिवार और यूनियन पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि आने वाले दिनों में उनके नेतृत्व में संगठन और भी सशक्त होगा तथा कर्मचारियों की बेहतरी के लिए नए आयाम स्थापित होंगे।
इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी श्री धनंजय गिरी, श्री मनोज डडसेना,श्री रे़ज्जी नायर सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और सभी ने बंछोर जी को शुभकामनाएँ दीं।
जोनल प्रतिनिधियों का चुनाव: कड़े मुकाबले और निर्विरोध चयन
BSP OA Election 2025 में 28 जोनल प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए थे, जबकि 9 जोनों में कड़ा मुकाबला हुआ।
चुने गए जोनल प्रतिनिधि (चुनाव से):
-
जोन 2A: सोमेश द्विवेदी (SM), प्रदीप राव (AGM)
-
जोन 3A: अनु पी (SM, SMS-2), रोहित सांगवान (SM)
-
जोन 3B: श्वेत कुमार मिश्रा (SM, SMS-3), सरोजन प्रसाद (DM)
-
जोन 4E: राजुल कुमार पांडे (SM)
-
जोन 5B: हरमोहन लाल सोनवानी (AGM, ARS)
-
जोन 6A: रेमी थॉमस (AGM, ERS), विनीत वर्मा (AGM, Power Systems)
-
जोन 7B: अखिलेश कुमार मिश्रा (SM, SED)
-
जोन 10: संजीव कुमार सोनी (AGM)
-
जोन 11A: रोहित हरित (AGM, HR), सुष्मिता पाटला (DM, HR L&D)
निर्विरोध चुने गए जोनल प्रतिनिधि
1.अशोक कुमार नायक (AGM, CO CCD),
2.वीरेंद्र सिंह (AGM, CO CCD),
3.संतोष कुमार सिंह (AGM, OHP),
4.महेन्द्र कुमार गुलाटी (AGM, URM),
5.गोपाल भंडारी (AGM, Plate Mill),
6. M. विजय कुमार (AM, Mechanical Services),
7.अनिल कुमार बंसोड़ (DM, Town Services),
8.अभिषेक राठौर (SM, Finance & Accounts),
9.संजय कुमार तिवारी (AGM, MWRM),
10.श्रवण कुमार शुक्ला (SM, PP NC),
11.मोहम्मद अब्दुल रहमान शरीफ (AGM, T&D Org.),
12.दिवाकर सर्मौर (AGM, RCL),
13.सुरेश कुमार नागले (Sr. Lect., Education),
14.प्रहलाद मोर्या (SM, LDCP),
15.शरद कुमार अग्रवाल (DM, CHM-1N2),
16.अंकुर राठौर (SM, P N BS),
17.आदित्य दुबे (SM, C&IT),
18.विकास कुमार सिन्हा (DM, Purchase),
19.पाराग गुप्ता (DCMO, M&HS),
20.डॉ. मनीष देवांगन (DCMO, M&HS),
21.नितेश छत्री (AGM, LOC Dalli Rajhara),
22.प्रवीण मराठे (AGM, IOC Rajhara),
23.आलंकार भिवगड़े (AGM, Nandini Mech),
24.आनंद मुकुल पांडे (DGM, Kutehwar)
25.सुरेश चंद्र साहू
26.दिनेश मानिकपुरी
27. THAILESH कुमार सिन्हा
जीत का महत्व और आगे की राह
-
श्री एन.के. बंछोर की लगातार पाँचवीं जीत यह दर्शाती है कि वे संगठन की नब्ज़ को समझते हैं और लगातार भरोसे पर खरे उतरते हैं।
-
महासचिव अंकुर मिश्र और कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू के साथ उनकी टीम अब नयी रणनीतियों और नीतियों पर काम करेगी।
-
आने वाले दिनों में दो वाइस प्रेसिडेंट, दो सेक्रेटरी और एक SEFI Nominee का चुनाव होना है। यह कार्यकारिणी BSP OA की दिशा और निर्णय क्षमता को तय करेगी।
अगली खबर पढ़े : – SAIL बोनस संग्राम 2025: जानिए दिनभर में क्या हुआ और आगे क्या हो सकता है बड़ा फैसला
रिपोर्ट : – डिजिटल भिलाई न्यूज़