खोया हुआ गेट पास लौटाया: BSP कर्मचारियों की सजगता और सोशल मीडिया की शक्ति का अनूठा उदाहरण

Digital Bhilai News – भिलाई स्टील प्लांट
😟 गेट पास खोने से चिंतित हुए कर्मचारी!
Bhilai Steel plant के RSM विभाग के कर्मचारी शेखर राव का गेट पास एक दिन पहले प्लांट परिसर में कहीं गिरकर खो गया था। काफी प्रयासों के बावजूद उन्हें गेट पास नहीं मिला, जिससे वे परेशान थे।
पढ़ें Bsp कर्मचारियों के बोनस से जुड़ा ये ज्वलंत मुद्दा “कोल यूनियनें बोनस बढ़वाएँ, SAIL नेता हस्ताक्षर की नौटंकी दिखाएँ”
🏭 ब्लास्ट फर्नेस कर्मचारी को मिला गेट पास👉🏻
अगले दिन रात करीब 10 बजे, ब्लास्ट फर्नेस-8 के कर्मचारी अविनाश वेगी को वही गेट पास मिला। जब उन्होंने देखा कि पास पर RSM विभाग का नाम अंकित है, तो उन्होंने तुरंत अपने मित्र और उसी विभाग में कार्यरत कृष्णा मूर्ति को इसकी जानकारी दी।
पढ़ें भिलाई सेक्टर 09 के डॉक्टर श्री उदय कुमार की ये खास अचीवमेंट छत्तीसगढ़ का गौरव: “डॉ. उदय कुमार” की Golden Achievement “Spice Route Magazine” में
📲 सोशल मीडिया बना सेतु
हालाँकि कृष्णा मूर्ति ने बताया कि RSM विभाग बहुत बड़ा है और वे व्यक्तिगत रूप से शेखर राव को नहीं जानते, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में नहीं लिया। उन्होंने अविनाश के साथ मिल कर 7 से 8 सोशल मीडिया ग्रुप में जानकारी विभिन्न विभागीय एवं कर्मचारी समूहों में साझा की।
पढ़ें SMS 3 की DSO GM पुष्पा Ambrose की ये खास उपलब्धि BSP’s Pride: Ms. Pushpa Ambrose Wins Prestigious “Bharat Gaurav Ratna Shri Award”
🔎 सहकर्मी तक पहुँची जानकारी
सोशल मीडिया की मदद से यह जानकारी जल्द ही शेखर राव के सहकर्मी विजय कुमार तक पहुँची। स्थिति समझने के बाद उन्होंने तुरंत पहल की और उसी रात अविनाश वेगी से संपर्क कर गेट पास प्राप्त किया।
⏱️ आधे घंटे में पहुँचा मालिक तक
विजय कुमार ने देर रात ही यह गेट पास शेखर राव को सौंप दिया। इस तरह सभी के सामूहिक प्रयासों से महज़ आधे घंटे में खोया हुआ गेट पास उसके सही मालिक तक पहुँच गया।
ये भी पढ़ें E-0 Exam Eligibility पर DEFI का Masterstroke – SAIL के हजारों इंजीनियर्स के Career का Future दांव पर!
🤝 ईमानदारी और सहयोग की मिसाल
यह घटना कर्मचारियों की ईमानदारी, सजगता और सहयोग भावना का उदाहरण है। साथ ही यह भी दर्शाती है कि सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किस तरह किसी समस्या का तुरंत समाधान निकाल सकता है।
अगली खबर पढ़े 👉🏻 BSP रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम रिन्युअल शुरू — 10 अगस्त अंतिम तिथि..जानिए कितना शुल्क भुगतान करना होगा ?
✍🏻रिपोर्ट : Digital Bhilai News
Steel City की हर खबर- अब आपके स्क्रीन पर
One thought on “खोया हुआ गेट पास लौटाया: BSP कर्मचारियों की सजगता और सोशल मीडिया की शक्ति का अनूठा उदाहरण”