कर्मचारियों और समाज के स्वास्थ्य को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की बड़ी पहल – BSP अस्पताल में कई सुझाव रखे गए!

DEAB BHILAI STEEL PLANT

भिलाई। 24-07-2025
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, भिलाई ने आज भिलाई स्टील प्लांट के ED (Medical & Health Services) डॉ. एम. रविंद्रनाथ से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

👥 बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य अभियान प्रस्तावित

मीटिंग में प्रमुख रूप से सर्वाइकल कैंसर और निमोनिया के टीकाकरण अभियान चलाने पर जोर दिया गया, ताकि महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। साथ ही ऐसे बच्चों के लिए Early Intervention Centre स्थापित करने का सुझाव भी रखा गया, जो मानसिक या शारीरिक विकास में देरी से जूझ रहे हैं।

🎗️ कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र होंगे आयोजित

डेली लाइफ में बढ़ते स्ट्रेस और लाइफस्टाइल डिजीज को ध्यान में रखते हुए कैंसर और विकासात्मक विकारों पर जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता जताई गई।

🍽️ जेएलएन अस्पताल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मांग

JLN अस्पताल कैंटीन को प्लास्टिक-फ्री जोन घोषित करने की मांग भी की गई, जिससे पर्यावरण और मरीजों दोनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित किया जा सके।

🩸 इंजीनियर्स डे पर रक्तदान शिविर का प्रस्ताव

15 सितंबर, इंजीनियर्स डे के अवसर पर एक रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना भी सामने रखी गई है।

🧪 आधुनिक टेस्ट और चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता

टीम ने ED मेडिकल को निम्न सेवाएं शुरू करने हेतु अनुरोध किया:

  1. HPLC टेस्ट (जेनेटिक डिसऑर्डर की जांच हेतु)
  2. IVF सपोर्ट सर्विसेज (बांझपन से जूझ रहे दंपतियों के लिए)
  3. डेंटल कैपिंग और एडवांस डेंटल केयर

🙏 ED मेडिकल का सकारात्मक रुख

डॉ. एम. रविंद्रनाथ ने पूरे प्रतिनिधिमंडल को धैर्यपूर्वक सुना और इस तरह की स्वास्थ्य-केन्द्रित पहल की सराहना की। उन्होंने सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

✍️ रिपोर्ट: digitalbhilai.online 

Steel city की हर खबर- अब आपके स्क्रीन पर…

One thought on “कर्मचारियों और समाज के स्वास्थ्य को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की बड़ी पहल – BSP अस्पताल में कई सुझाव रखे गए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *