भिलाई स्टील प्लांट के C&IT विभाग में धूमधाम से सम्पन्न हुई विश्वकर्मा पूजा | सांसद विजय बघेल और निदेशक प्रभारी महापात्रा रहे विशेष अतिथि

BHILAI STEEL PLANT VIJAY BAGHEL

– DIGITAL BHILAI NEWS – 

– 18 – SEPTEMBER – 2025 – 



BHILAI STEEL PLANT के C&IT विभाग में सम्पन्न हुई विश्वकर्मा पूजा”

  • भिलाई, 17 सितम्बर 2025 – भिलाई इस्पात संयंत्र के Communication & Information Technology (C&IT) विभाग में आज परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ।
  • पूरे विभाग को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया और सुबह से ही कर्मचारियों की उपस्थिति से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।
  • इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद श्री विजय बघेल, निदेशक प्रभारी श्री चित्तरंजन महापात्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन पदाधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल की उपस्थिति🙏

Advertisement
Digital Bhilai Advertisement

👉Vishwakarma Puja अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय Vijay Baghel मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

Advertisement
Utopia Cakes Bhilai Buy 1 Get 1 Free Offer - Cakes starting Rs 350
  • उनका स्वागत मुख्य महाप्रबंधक (CGM) श्री समीर गुप्ता ने पुष्पगुच्छ, श्रीफल और साल भेंट कर किया।

  • पूजा की शुरुआत सांसद बघेल ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से की।

    Join WhatsApp
    Breaking news, Steel Plant Updates और लोकल खबरें सीधे WhatsApp पर

👉सांसद विजय बघेल ने कहा – “भिलाई इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ की धरोहर है। भगवान विश्वकर्मा श्रम और नवाचार के प्रतीक हैं। उनकी कृपा से संयंत्र और यहां कार्यरत परिवार निरंतर प्रगति करें, यही हमारी शुभकामना है।”



प्रबंधन की शुभकामनाएँ और संदेश🙏

👉पूजा अवसर पर BHILAI STEEL PLANT के निदेशक प्रभारी (DIC) श्री चित्तरंजन महापात्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मचारियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा – भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मठ कर्मचारियों के समर्पण पर खड़ा है। विश्वकर्मा भगवान हमें सृजन और परिश्रम की प्रेरणा देते हैं। उनकी कृपा से संयंत्र और टाउनशिप निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहेगा।”

👉इसके साथ ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें –

  • CGM श्री समीर गुप्ता

  • GM श्रीमती नीना जायसवाल

  • GM अरुण कोटनिश

  • GM जे.पी.एस. चौहान

  • GM सलीम कुरैशी

👉अन्य अधिकारियों की प्रमुख रूप से उपस्तिथि रही सभी ने पूजा-अर्चना में भाग लेकर कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि सभी के सहयोग से हमारा विभाग आने वाले समय में अधिक स्मार्ट ऑटोमेशन और डिजिटल नवाचार की दिशा में आगे बढ़ेगा।

Vishwakarma Puja BSP



यूनियन प्रतिनिधियों की भागीदारी और शुभकामनाएँ

👉इस अवसर पर BSP वर्कर्स यूनियन (BWU) के पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रमुख पदाधिकारी:

  • अध्यक्ष श्री उज्ज्वल दत्ता

  • उपमहासचिव श्री मनोज डड़सेना

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित बर्मन

  • श्री विमल पांडेय

  • श्री शेख महमूद

  • श्री दीपेश कुमार चुघ

  • श्री रेज़ी नायर

दुर्ग MP विजय बघेल

👉इस अवसर पर BWU अध्यक्ष श्री उज्ज्वल दत्ता ने कहा – “Vishwakarma Puja केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि श्रम और कर्म की महत्ता का पर्व है। भगवान विश्वकर्मा की कृपा से सभी कर्मचारी और उनके परिवार सुरक्षित व समृद्ध रहें, यही हमारी मंगलकामना है।”

BHILAI STEEL PLANT Vishwakarma Puja 2025



भक्ति और सौहार्द का वातावरण

👉पूजा-अर्चना के उपरांत भोग और प्रसाद का वितरण किया गया।

  • अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारों ने मिलकर इसे ग्रहण किया।

  • पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति, सौहार्द और एकजुटता का माहौल बना रहा।

  • विभाग के कर्मचारियों और सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन वृद्धि और कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।



विश्वकर्मा पूजा का महत्व🙏

👉भगवान विश्वकर्मा को सृजन, श्रम और इंजीनियरिंग का देवता माना जाता है।

  • भारतीय संस्कृति में उन्हें ‘विश्व के प्रथम वास्तुकार’ के रूप में सम्मानित किया गया है।

  • कारखानों, फैक्ट्रियों और तकनीकी संस्थानों में 17 सितम्बर को यह पूजा परंपरागत रूप से मनाई जाती है।

  • श्रमिक और इंजीनियर इस दिन अपने उपकरणों, मशीनों और मशीनरी की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

👉BHILAI STEEL PLANT जैसे भारी उद्योगों में Vishwakarma Puja विशेष महत्व रखती है। क्योंकि यहां हजारों कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके इस्पात उत्पादन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाते हैं।



अगली खबर पढ़े : – सेक्टर‑7 भिलाई में बनेगा ‘चार धाम’: दुर्गा पूजा 2025 का सबसे भव्य आकर्षण, 150 कलाकार कर रहे तैयारी – जानिए इस बार क्या होगा खास”



ये खबर भी पढ़े : – SAIL “One Day’s Chairman Competition” रिजल्ट घोषित, BSP समेत विभिन्न प्लांट्स के कर्मचारियों ने दिखाई नेतृत्व क्षमता



रिपोर्ट : – DIGITAL BHILAI NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *