भिलाई स्टील प्लांट: बीआरएम फर्नेस की एयर पाइप लाइन में लीकेज, कैपिटल रिपेयर समय से पहले हुआ शुरू

 – DIGITAL BHILAI NEWS –


05 – सितम्बर – 2025 – BHILAI STEEL PLANT (BRM NEWS)


  • SAIL के BHILAI STEEL PLANT के बार एंड रॉड मिल (BRM) में गुरुवार देर शाम एयर पाइप लाइन में लीकेज की घटना सामने आई।
  • प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह तकनीकी समस्या इतनी गंभीर नहीं थी जितनी अन्य खबरों में बताई जा रही है।
  • दरअसल, इस कारण से प्रबंधन ने 20 सितम्बर को प्रस्तावित कैपिटल रिपेयर को तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्णय लिया है।
  • इससे समय की बचत भी होगी।।
Bhilai Steel Plant
AIR PIPE LINE LEAKAGE

ये खबर भी पढ़ें – SAIL पेंशन: SESBF को NPS में ट्रांसफर करने मुद्दे पर BSP WORKER’S यूनियन और प्रबंधन आमने-सामने, ED HR ने ली राय”

Advertisement
Utopia Cakes Bhilai Buy 1 Get 1 Free Offer - Cakes starting Rs 350

क्या हुआ था❓

सूत्रों के अनुसार, चेंजओवर प्रक्रिया के दौरान एयर पाइप लाइन में लीकेज पाया गया। शुरुआत में तेज आवाज सुनाई दी, लेकिन इसे “ब्लास्ट” कहना उचित नहीं है। राहत की बात यह है कि घटना के समय उत्पादन पहले से रुका हुआ था, जिससे किसी तरह की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।


ये खबर भी पढ़ें – भिलाई में ‘राम रसोई’ का शुभारंभ : श्रमिकों और जरूरतमंदों के लिए 20 रुपए में पौष्टिक भोजन

Join WhatsApp
Breaking news, Steel Plant Updates और लोकल खबरें सीधे WhatsApp पर

रिपेयर शेड्यूल में बदलाव

👉दअरसल साल में एक बार कैपिटल रिपेयर प्लान किया जाता है जो कि सामान्यतः 7 दिनों तक चलता है।। और इस वर्ष यह पहले से तय था कि BRM में 20 सितम्बर से कैपिटल रिपेयर शुरू होना है।

👉एयर पाइप लाइन लीकेज सामने आने के बाद मरम्मत कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया है। इससे समय की बचत भी होगी।।

👉 इस रिपेयर में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।


ये खबर भी पढ़ें – LDCP RMP-2 कैंटीन में बदलाव की शुरुआत – श्री वी. के. ओगले के नेतृत्व में शुरू हुआ सुधार अभियान


कारण की जांच जारी

घटना के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तकनीकी टीम जांच कर रही है, और पाइप लाइन खुलने के बाद ही वास्तविक वजह सामने आ सकेगी।


ये खबर भी पढ़ें – बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने श्रमिकों के मेडिकल जांच घोटाले और संयत्र की सुरक्षा लापरवाही पर जताया आक्रोश


उत्पादन पर असर

BHILAI STEEL PLANT के बार एंड रॉड मिल से प्रतिदिन औसतन 3800 से 3900 टन सरिया का उत्पादन होता है।

यहां रिहिटिंग फर्नेस का उपयोग SMS-3 से प्राप्त Billets को Reheat करने के लिए किया जाता है, तत्पश्चात उन billet से हॉट रोलिंग के जरिए सरिया उत्पादन किया जाता है।

रिपेयर अवधि के दौरान यह सरिया उत्पादन रुका रहेगा, जिससे सप्लाई पर अस्थायी असर पड़ सकता है।


अगली खबर पढ़े 👉 JLN Hospital की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डिप्लोमा एसोसिएशन ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव, ED मेडिकल ने ये कहा….


 

रिपोर्ट : DIGITAL BHILAI NEWS 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *