बैंक ऑफ इंडिया यूनियन छत्तीसगढ़ (AIBEA) की बैठक : म्यूल अकाउंट्स व सरकारी नीतियों पर चर्चा

Bank of India Employees Union Chhattisgarh

– DIGITAL BHILAI NEWS – 

– 16 – SEPTEMBER – 2025 – (News From Bank of India Employees Union, Chhattisgarh)

Advertisement
Utopia Cakes Bhilai Buy 1 Get 1 Free Offer - Cakes starting Rs 350

  • भिलाई स्थित होटल सेंट्रल पार्क में बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लॉयज़ यूनियन, छत्तीसगढ़ (AIBEA) के वेस्टर्न हब की क्लस्टर मीटिंग  का आयोजन किया गया।
  • बैठक में प्रदेश भर की कई शाखाओं से कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और बैंकिंग क्षेत्र की चुनौतियों तथा कर्मचारी हितों पर व्यापक चर्चा की गई।
  • आइये विस्तार से जानते है कार्यक्रम में क्या रहा खास ?


प्रमुख पदाधिकारी और उनके संबोधन🙏

👉बैठक में यूनियन के महासचिव श्री हर्षवर्धन सिंह बिस्ट, चेयरमैन श्री अशोक साहू, लीगल इंचार्ज श्री रंजन बनर्जी और उपाध्यक्ष श्री मुकुल बड़जाते सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

AIBEA CG
👉बैठक की अध्यक्षता वर्किंग प्रेसिडेंट कॉमरेड दिवाकर राव तामाडा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार और बैंक प्रबंधन की कर्मचारी-विरोधी नीतियों  की आलोचना करते हुए कहा कि – “कर्मचारियों पर कार्य का दबाव बढ़ाया जा रहा है, लेकिन अधिकारों की अनदेखी की जा रही है।” उन्होंने कर्मचारियों से एकजुट रहकर आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

Join WhatsApp
Breaking news, Steel Plant Updates और लोकल खबरें सीधे WhatsApp पर


कार्यक्रम की मुख्य चर्चाएं

  • कॉम. वेंकटेश ने बैंक में धोके से खुल रहे म्यूल (mule) अकाउंट्स  पर चिंता जताई। (Mule Accounts ऐसे बैंक खाते होते हैं जो धोखाधड़ी या साइबर अपराध में पैसों को इधर-उधर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। अकाउंट होल्डर को कई बार पता भी नहीं होता कि उसका खाता अपराधियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है।) उन्होंने बैंक कर्मचारियों से सतर्कता बरतने की अपील की।

  • कॉम. श्रावंती और कॉम. रुचि राय ने महिला कर्मचारियों के अधिकारों और कार्यस्थल पर समान अवसरों की चर्चा की।

  • कॉम. निरंजन मालिक ने संगठन की शक्ति और एकजुटता पर जोर दिया।

  • कॉम. रजत मेशराम और कॉम. गौरव भावनानी ने लोन प्रोसेस और सावधानियों की जानकारी साझा की।

  • कॉम. आशीष कपूर और कॉम. ताज अली ने डिपॉजिट और नगद लेन-देन में सतर्कता  को लेकर सुझाव दिए।


ये खबर भी पढ़े :- दुर्ग जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों में संविदा भर्ती – जानिए पूरा विवरण



सरकारी नीतियों पर असंतोष

👉बैठक में यह भी कहा गया कि हाल के वर्षों में सरकार और बैंक प्रबंधन की नीतियां कर्मचारियों के अनुकूल नहीं रही हैं।

  • कर्मचारियों की भर्ती पर रोक और कार्यभार बढ़ना

  • वेतन और भत्तों पर कटौती की कोशिशें

  • निजीकरण और विलय जैसी योजनाओं से नौकरी की असुरक्षा

👉इन नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए यूनियन नेताओं ने इनका विरोध करने और आवश्यक होने पर संघर्ष तेज करने की बात कही।



व्यापक उपस्थिति और फेयरवेल 💐

👉Bank of India Employees Union , छत्तीसगढ़ के इस बैठक में भड़सेना, राजनंदगांव, उतई, बालोद, गुंडरदेही, अँजोरा, दुर्ग, पद्मनाभपुर, भिलाई, सुपेला, पावरहाउस, चरोदा, पथरिया, धमधा, बेमेतरा और कवर्धा की शाखाओं से बड़ी संख्या में -“अवॉर्ड स्टाफ” और “सब स्टाफ”  सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Bank of India Employees Union, Chhattisgarh
Bank of India Employees Union

👉रायपुर से भी यूनियन के सेंट्रल ऑफिस बियरर्स  बैठक में शामिल हुए।

👉बैठक के अंत में छत्तीसगढ़ राज्य से अपने गृह राज्य जाने वाले साथी कर्मचारियों को विदाई (फेयरवेल) दी गई।

  •  चेन्नई जाने वाले एस. सुंदर

  • नागपुर जाने वाले मानव सकदेव एवं पूनम सिंह एवं

  • रांची जाने वाले अंशु विवेक समद

👉इन सभी को महासचिव श्री हर्षवर्धन सिंह बिस्ट द्वारा मोमेंटो भेंट कर विदाई दी गयी।


ये खबर भी पढ़े :- NALCO का ₹30,000 करोड़ का दांव: नया Smelter, Coal Power Plant और Lithium Mission से ‘Maharatna’ की ओर कदम



Bank of India Employees Union, Chhattisgarh के आगे की कार्ययोजना

👉बैठक में संगठन की मजबूती और कर्मचारियों की एकजुटता को बनाए रखने तथा आगामी कार्ययोजना पर सहमति बनी।

👉साथ ही अंतर-बैंक स्पोर्ट्स गतिविधियों और सामाजिक कार्यों के लिए भी कार्ययोजना तैयार की गई।



अगली खबर पढ़े :- सेक्टर‑7 भिलाई में बनेगा ‘चार धाम’: दुर्गा पूजा 2025 का सबसे भव्य आकर्षण, 150 कलाकार कर रहे तैयारी – जानिए इस बार क्या होगा खास”



रिपोर्ट : – DIGITAL BHILAI NEWS 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *