भिलाई स्टील प्लांट को मिला ग्लोबल सम्मान! जानिए क्यों देशभर में हो रही है इसकी चर्चा…

SAIL AWARD OF ENVIRONMENT

भिलाई | 14 जुलाई 2025

भारत की औद्योगिक पहचान और छत्तीसगढ़ का गौरव — भिलाई स्टील प्लांट (BSP) — को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। BSP को हाल ही में “24th Global Greentech Environment Award 2025” से सम्मानित किया गया है, जो इसे पर्यावरण सुरक्षा व स्थायित्व (sustainability) के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।

कहाँ और कैसे मिला पुरस्कार ?

यह पुरस्कार 13 जून 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जहां देशभर की अग्रणी सार्वजनिक व निजी औद्योगिक इकाइयाँ शामिल थीं।

SAIL-BSP को यह पुरस्कार “Environment Protection – Sustainability” कैटेगरी में मिला, जो दर्शाता है कि प्लांट ऊर्जा दक्षता, प्रदूषण नियंत्रण, और हरित तकनीकों को अपनाने में अग्रणी है।

क्या है Greentech Award की खासियत ?

Greentech Foundation द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार, भारत के उन प्रतिष्ठानों को दिया जाता है जो पर्यावरण की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाते हैं, सतत विकास (Sustainable Development) को अपनी प्राथमिकता बनाते हैं और सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं..

भिलाई को क्या मिला इससे ?

👉🏻अंतरराष्ट्रीय स्तर पर BSP की प्रतिष्ठा में इजाफा होगा..

👉🏻देश के ग्रीन मेटल सेक्टर में लीडर के रूप में पहचान मिलेगी…

👉🏻कर्मचारियों और प्रबंधन की पर्यावरणीय सोच को नई दिशा प्राप्त होगी…

BSP प्रबंधन ने क्या कहा ?

प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह पुरस्कार कर्मचारियों के सतत प्रयास, प्रबंधन की दूरदृष्टि और सामूहिक संकल्प का फल है।

✍️ रिपोर्ट: Digital Bhilai Environment Desk….

Steel City की हर धड़कन – अब आपकी स्क्रीन पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *