मरोदा पंप हाउस मे भरा पानी, सप्लाई ठप – Township निवासियों से पानी बचाने की अपील…

मरोदा (भिलाई):
अभी-अभी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) मरोदा से खबर मिली है कि पंप हाउस का एनआरवी (Non-Return Valve) डैमेज हो गया है। इसके चलते पंप हाउस के भीतर पानी भर गया है, जिससे टाउनशिप में पानी सप्लाई बाधित हो गई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सप्लाई कितने समय में बहाल होगी।
WTP प्रशासन ने सभी टाउनशिप निवासियों से अपील की है कि पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और बचत के उपाय अपनाएं।

पानी बचाने के असरदार उपाय (Effective Water Saving Tips)

🛠️ 1. टपकते नलों की मरम्मत कराएं

🚿 2. शावर की बजाय बाल्टी से नहाएं

🚰 3. ब्रश करते वक्त नल बंद रखें

🧽 4. गाड़ी और बाइक धुलते वक्त पाइप की बजाय बाल्टी इस्तेमाल करें

🌱 5. बचे हुए पानी से पौधों को सींचें

🧺 6. वॉशिंग मशीन/डिशवॉशर को पूरी भरकर ही चलाएं

🌧️ 7. बारिश का पानी संग्रह करें (Rainwater Harvesting)

🚿 8. वॉटर-सेवर नोज़ल लगाएं

🏡 9. फ्लश सिस्टम में ड्यूल बटन का उपयोग करें

🔄 10. RO के बचे पानी को दोबारा इस्तेमाल करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *