मरोदा पंप हाउस मे भरा पानी, सप्लाई ठप – Township निवासियों से पानी बचाने की अपील…

मरोदा (भिलाई):
अभी-अभी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) मरोदा से खबर मिली है कि पंप हाउस का एनआरवी (Non-Return Valve) डैमेज हो गया है। इसके चलते पंप हाउस के भीतर पानी भर गया है, जिससे टाउनशिप में पानी सप्लाई बाधित हो गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सप्लाई कितने समय में बहाल होगी।
WTP प्रशासन ने सभी टाउनशिप निवासियों से अपील की है कि पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और बचत के उपाय अपनाएं।

पानी बचाने के असरदार उपाय (Effective Water Saving Tips)
🛠️ 1. टपकते नलों की मरम्मत कराएं